There has always been a debate about the existence of aliens in the world. Research has also been published by experts regarding this. Recently, NASA made a shocking claim of the presence of aliens on the planet Saturn. Now another new claim has come to the fore regarding Aliyan. A professor at Harvard, one of the world's top universities, has made a sensational claim about UFOs.
दुनिया में एलियन (aliens) के अस्तित्व को लेकर हमेशा से बहस चली आई है। इसे लेकर विशेषज्ञों द्वारा शोध भी प्रकाशित होते रहे हैं। हालही में नासा (NASA) ने शनि ग्रह पर एलियन की उपस्थिति का चौंकाने वाला दावा किया था. अब एलिनयन को लेकर एक और नया दावा सामने आया है. दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों में से एक हार्वर्ड के प्रोफेसर (The howard university) ने यूएफओ (UFO) को लेकर सनसनीखेज दावा किया है।
#Aliens #UFO #HarvardUniversity